

दामोदर नदी के पानी में डूबी पांच सहेलियां, तीन सुरक्षित, एक की मौत, एक की तलाश जारी
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):
सुदामडीह थाना क्षेत्र के वाई क्वार्टर के समीप स्थित दामोदर नदी के छठ घाट में गुरुवार को करमा पर्व के तैयारी को लेकर स्नान करने गई पांच सहेली पानी के तेज बहाव में बहने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीन सहेलियों को तो बचा लिया, लेकिन दो सहेली रूपमणि कुमारी 14 वर्ष तथा संध्या कुमारी 13 वर्ष पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बह गई।
लगभग दो घंटे के बाद रूपमणि का शव बिरसा पुल के समीप देखने पर स्थानीय लोगों ने बाहर निकला। उसे आनन फानन में चासनाला सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे शव की तलाश जारी है।
वहीं घटना के संबंध में मृतका की मां शांति देवी ने बताया की सरकारी स्कूल के सातवीं की छात्रा थी। स्कूल जाने वाली थीं, लेकिन सहेलियों के बुलाने पर चली गई। इसके पिता हैदराबाद में मजदूरी का काम करते है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है।वही परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
वही दूसरी सहेली संध्या कुमारी की मां का निधन पूर्व में हो चुका। पिता भी बाहर मजदूरी का काम किया करते है।
वहीं सुदामडीह पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट ग ई ।
समाचार लिखे जाने तक संध्या का पता नहीं चल पाया है।
