डालसा ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, एसएचजी के बीच 30 लाख का चेक वितरित, विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को किया लाभान्वित

Advertisements

डालसा ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन,

एसएचजी के बीच 30 लाख का चेक वितरित,

विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को किया लाभान्वित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) धनबाद की ओर से शनिवार को बलियापुर प्रखंड सभागार में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।

जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता एवं त्वरित न्याय की जानकारी दी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ कुमार विमलेंदु ने कारागार में बंदियों के अधिकार के बारे में जानकारी दी।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास एवं अंचल अधिकारी मुरारी नायक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस कड़ी में जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एसएचजी समूह के बीच 30 लाख रुपए के चेक का वितरण किया गया। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आबुआ आवास आदि योजनाओं के लाभार्थियों के बीच लाभों का वितरण किया गया।

मौके पर बलियापुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास, अंचल अधिकारी मुरारी नायक, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के अलावा डालसा सहायक सौरभ सरकार, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, अधिकार मित्र नवीन कुमार, एजाज अहमद, जगदीप रजक, उमाशंकर मंडल, संतोष सिंह, आनंद चक्रवर्ती, काजल कुमारी, राजू प्रमाणिक, कविता कुमारी, संतोष सिंह, समाजसेवी विजय रजक एवं जेएसएलपीएस के सखी मंडल, सेविका एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top