डाइट गोविंदपुर में 50 घंटे के शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण की तैयारी का निरीक्षण

Advertisements

डाइट गोविंदपुर में 50 घंटे के शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण की तैयारी का निरीक्षण

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट गोविंदपुर में निदेशक जेसीईआरटी के निर्देश पर राज्य सलाहकार कामेश्वर सिंह और उनकी टीम द्वारा संस्थान का स्थलीय जांच किया गया। यह जांच 50 घंटे के शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास (सीपीडी) प्रशिक्षण के लिए की गई थी।

डाइट गोविंदपुर के प्राचार्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, डायट के संपूर्ण संकाय सदस्य, लिपिक और संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित थे।

निरीक्षण की प्रक्रिया

अपराह्न 12:30 से संध्या 5:30 तक चले 5 घंटे के स्थलीय जांच के दौरान टीम ने प्रत्येक बिंदु पर निरीक्षण किया। टीम ने संस्थान में उपलब्ध मानव बल, संसाधन और उपलब्ध उपस्करों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम

आगामी दिनों में नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक शिक्षक को 50 घंटे का सतत पेशेवर विकास का प्रशिक्षण लिया जाना है। इसके लिए 24 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 में कार्यरत शिक्षकों को दिया जा चुका है और 6 घंटे का डायट में ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाना है।

टीम की प्रतिक्रिया

राज्य स्तरीय टीम संस्थान की तैयारी से संतुष्ट दिखी और इसे और बेहतर करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीम ने संस्थान की तैयारियों की सराहना की और आवश्यक सुझाव दिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top