दैनिक मजदूर के मिट्टी का घर ढहा

Advertisements

दैनिक मजदूर के मिट्टी का घर ढहा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
कई दिनो से लगतार हो रही बारिश की वजह से बाघमारा प्रखंड के पोचरी ( बरघुटू ) टोला के अनिता देवी का खपरैल के घर का कुछ भाग बुधवार देर रात को आचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही की उस समय घर के उस भाग मे कोई उपस्थित नही था । घर गिरने की खबर पाकर दरिदा पंचायत के समाजसेवी रामजीत टुडू ने गरीब असहाय आदिवासी परिवार से मिलकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। पति के गुजर जाने के बाद अनिता देवी व उनका इकलौता पुत्र विकास कुमार सोरेन दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। अनिता देवी ने कहा कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश ने खपरैल के मिट्टी का घर ढह गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top