डाॅ. कलाम के आदर्शों से रोशन हुआ हुसैनाबाद विद्यालय”

Advertisements

डाॅ. कलाम के आदर्शों से रोशन हुआ हुसैनाबाद विद्यालय”

डॉ. कलाम की जयंती पर बच्चों ने लिया सपनों को साकार करने का संकल्प

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद,पलामू : 

राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद में बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती विद्यार्थी दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई।

प्रातःकालीन प्रार्थना सत्र के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने बताया कि डॉ. कलाम ने गरीबी से संघर्ष करते हुए अपने सपनों को साकार किया और देश को मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में नई ऊँचाई दी।

इस अवसर पर उनके प्रेरक विचारों —

“सपने वो नहीं जो आप सोते वक्त देखते हैं,

सपने वो हैं जो आपको सोने नहीं देते” —

को दोहराते हुए बच्चों को मेहनत और दृढ़ निश्चय का महत्व समझाया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी ली गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही विद्यालय परिसर में ‘वैश्विक हाथ धुलाई दिवस’ भी मनाया गया, जिसमें शिक्षकों ने हाथ धोने के महत्व और बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।

इस मौके पर विद्यालय के एचएम कन्हैया प्रसाद, शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, मो. जुबैर अंसारी, आशा कुमारी, सुषमा पांडेय, पूनम कुमारी, राजेश सिन्हा, रश्मि प्रकाश, कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद मेहता तथा बाल संसद के प्रधानमंत्री अमित कुमार, राजवीर, हीना, सुरुचि, वैष्णवी सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top