

डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा का जन्मदिन बना सेवा और संवेदना का प्रतीक
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सलूजा गोल्ड परिवार ने अपने प्रेरणास्रोत और आदरणीय चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा का जन्मदिन कुछ अलग और अनोखे अंदाज़ में मनाया। इस वर्ष जन्मदिन का उत्सव किसी भव्य आयोजन के बजाय स्नेहदीप वृद्धाश्रम, गिरिडीह में बुज़ुर्गों के साथ बिताया गया — जहाँ करुणा, अपनापन और भावनाओं की गर्माहट से पूरा माहौल भर उठा।
इस अवसर पर टीम ने बुज़ुर्गों के साथ समय बिताया, उनके अनुभव सुने और उन्हें परिवार जैसा स्नेह दिया। हर मुस्कान में जीवन की सच्चाई झलक रही थी और हर बातचीत में मानवीयता की गहराई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सलूजा ने कहा कि —
> “सच्ची खुशी भव्य आयोजनों में नहीं, बल्कि किसी ज़रूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने में है। यही जीवन का वास्तविक उत्सव है।”
सलूजा गोल्ड परिवार का यह कदम समाज में सेवा, प्रेम और मानवीयता का संदेश देता है — एक ऐसा उदाहरण, जो बताता है कि जन्मदिन केवल मनाया नहीं जाता, जिया भी जा सकता है।
