डॉ. अमूल्य सुमन बेक ने बीबीएमकेयू जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष का पदभार संभाला

Advertisements

डॉ. अमूल्य सुमन बेक ने बीबीएमकेयू जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष का पदभार संभाला

डीजे न्यूज, धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के जनसंचार विभाग में गुरुवार को एक नई प्रशासनिक शुरुआत हुई। डॉ. अमूल्य सुमन बेक ने विभागाध्यक्ष (HoD) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण समारोह के दौरान विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने डॉ. बेक का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विभाग शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यवहारिक प्रशिक्षण दोनों क्षेत्रों में नई दिशा स्थापित करेगा।

अपने संबोधन में डॉ. बेक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा मीडिया इंडस्ट्री से मजबूत समन्वय स्थापित करना रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग में शीघ्र ही अधिक वर्कशॉप, इंडस्ट्री इंटरफ़ेस कार्यक्रम, और रिसर्च-आधारित गतिविधियाँ शुरू की जाएँगी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ मोसुफ अहमद ,डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ उमेश कुमार ,डॉ कृष्ण मुरारी,  विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र आर्यन, असिस्टेंट प्रोफेसर विकास चंद्र सहित छात्र छात्राएं ज्योति ,सबा ,अमित, सौरभ, बजरंग , वसीम उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. बेक को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top