चुरुरिया गांव में डायरिया का प्रकोप, आधा दर्जन ग्रामीण बीमार

Advertisements

चुरुरिया गांव में डायरिया का प्रकोप, आधा दर्जन ग्रामीण बीमार

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : 

प्रखंड के चुरुरिया पंचायत अंतर्गत चुरुरिया गांव में बीते दो-तीन दिनों के भीतर डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है। गांव में अब तक लगभग आधा दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें 75 वर्षीय वृद्धा उमा देवी की हालत गंभीर होने पर बुधवार रात उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने गांव में डायरिया की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा किया है। गुरुवार को आठ माह के बच्चे रितेश कुमार में भी डायरिया के लक्षण पाए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने घर पर ही उसका उपचार किया। परिजनों के अनुसार बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन गांव में एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम को तैनात कर कैंप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव में अब भी करीब आधा दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व पूर्वी टुंडी और टुंडी प्रखंड में भी डायरिया फैला था, जिसमें कुल छह मरीजों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों प्रखंडों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार को हटाने की मांग कई बार उठ चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top