


चोरों ने सीआईएसएफ के एएसआई और हेड कांस्टेबल के बंद आवास को बनाया निशाना,
आवास का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा सायर बांध स्थित मानसरोवर कलोनी में किराये के मकान में रह रहे सीआईएसएफ के एएसआई पवन कुमार मिश्रा एवं हेड कांस्टेबल शत्रुंजय तिवारी के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार रात एक बजे की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे घर बंद करके ड्यूटी करने वीटीसी सेंटर मुराईडीह गया हुआ था। रविवार सुबह जब ड्यूटी कर वापस लौटा तो घर का ताला टूटा देखा । वहीं उपर के मकान में रहने वाले हेड कांस्टेबल शत्रुँजय तिवारी के घर का भी ताला टूटा हुआ पाया।
हेड कांस्टेबल शत्रुँजय इलेक्शन ड्यूटी में बाहर गया हुआ है। उनका परिवार छठ के लिए पैतृक गांव  गए हैं।  चोरी की जानकारी शत्रुँजय को फोन से दे दी है। उन्होंने बताया की अलमीरा के अंदर 7 हजार नगद तथा 50 हजार का चांदी का जेवरात रखा हुआ था। लगता है आलमारी तोड़कर चोर ले गये है।
शत्रुंजय के वापस लौटने के बाद चोरी के सामानों का आकलन संभव हो पाएगा।
घटना की सूचना बाघमारा पुलिस को दे दिया है।
भुक्तभोगी ने बताया कि सबसे पहले चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर उसके घर के अंदर घुसा होगा। घर के सभी कमरों को खंगाल कर अलमारी के लॉकर को तोड़ा। अलमीरा के अंदर रखे 22 हजार नगदी समेत सोने का एक मंगलसूत्र, पांच पीस सोने का रिंग समेत चांदी का पायल  चोरी हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 3  लाख की आंकी गई है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीआईएसएफ के एएसआई पवन कुमार एवं हेड कांस्टेबल शत्रुँजय तिवारी दोनों बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में पदस्थापित हैं।
