


चोरों ने बिजली विभाग के पोल को बनाया निशाना,
आठ पोल व तार चुरा कर ले गए
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): चोरों ने रविवार रात जामाडोबा जल सयंत्र में लगे बिजली के पोलों को निशाना बनाया। चोरों ने माडा रोड के समीप 11,000 वोल्ट लाइन के 8 लोहे के पोलों को जड़ से काटकर चलते बने। साथ ही विद्युत तार भी लेते गए।
लाइन मैन सद्दाम हुसैन ने अभियंता को बताया कि जामाडोबा माडा रोड के समीप आठ पोल में लगे तार सहित अन्य विद्युत सामाग्री चुरा लिया है। सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। बिजली विभाग के जेई ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना में विभाग को लगभग नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलने के बाद बिजली कर्मी बालेश्वर मुंडा , फीलमोन सुरीन, श्रीराम, सुरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे ।
जोड़ापोखर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उदय गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
