Advertisements



चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड में 5 नवंबर को हुई चोरी से जुड़े मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चोरों ने पावर ग्रिड के बंद आवास से 220 किलोवाट, 132 किलोवाट एवं 33 किलोवाट के इंसुलेटर के कॉपर के सामान चोरी की थी। जिसकी कीमत 90 लाख से भी अधिक बताई जाती है। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के आवेदन पर सुधार किए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब हुई। पुलिस का यह भी कहना है कि बंद आवास से चोरी की घटना कैसे घटी यह समझ से परे है, जबकि पावर ग्रिड में नाइट गार्ड एवं अन्य कर्मी कार्यरत हैं। मामले पर पुलिस का शक पावर ग्रिड के कर्मियों पर जाता है। पुलिस पावर ग्रिड के कर्मियों से पूछताछ कर रही है।