चोरी की घटनाओं पर अंकुश को बाजार समिति का गठन

Advertisements

चोरी की घटनाओं पर अंकुश को बाजार समिति का गठन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : डुमरा के विभिन्न दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने पहल शुरू की है। शनिवार को डुमरा राजबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार की मौजूदगी में दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया जीवन लाल महतो ने की। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि व्यवसायिक संघ निर्भीक होकर अपना कारोबार करें। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर लगातार गश्त की जा रही है। अपराध की वारदातों को रोकने के लिए सभी को सजग रहना होगा। थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को आपसी सहयोग से रात में निगरानी के लिए पहरेदार नियुक्त करने का सुझाव दिया। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। उन्होंने दुकानों और प्रतिष्ठानों में कैमरा लगाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अपराध रोकने और खुलासा करने में पुलिस को मदद मिल सकेगी।
बैठक के दौरान व्यवसायिक संघ की सर्वसम्मति से डुमरा बाजार समिति का गठन किया गया। बैठक में संतोष रजवार, चंदन मिश्रा, भोला रजवार, कार्तिक रजवार, गणेश रजक, सुभाष वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, अनुपम भट्टाचार्य, शिवनंदन ठाकुर, टिंकू भदानी, इंदर रवानी, मनोज गुप्ता, दयाल महतो, एम.डी. साबिर, रिंटू दा सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top