Advertisements




चोरी का मोबाइल गोंदूडीह से बरामद

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):जोगता थाना अंतर्गत टाटा सिजुआ एक नंबर निवासी राजेंद्र यादव की विवो टी-3 प्रो मोबाइल बीते 08 नवंबर को चोरी हो ग ई है। भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने सन्हा दर्ज कर थानेदार पवन कुमार ने अनुसंधान का जिम्मा सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार भगत को सौंपा था। अनुसंधानक ने मोबाइल को तकनिकी रूप से खोजबीन कर गोंडूडीह ओपी क्षेत्र से बरामद कर भुक्तभोगी राजेंद्र यादव को सही सलामत सौप दिया।
