चलती ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

Advertisements

चलती ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

डीजे न्‍यूज, बिरनी, गिरिडीह : रांची-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो पंचायत भवन के पास चलती ट्रैक्टर से गिरने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पंचायत भवन की दीवार से टकरा गया, जिसके बाद जाकर रुका।

पुलिस ने शव व ट्रैक्टर को लिया कब्जे में

घटना की सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश कुमार भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना पहुंचाया। मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत सरकिट टोला निवासी स्व. चौवा नायक के 60 वर्षीय पुत्र एतवारी साव के रूप में हुई।

कैसे हुआ हादसा?

ग्रामीणों के अनुसार, खाली ट्रैक्टर राजधनवार की ओर से सरिया स्थित चालक के घर जा रहा था। इसी दौरान चालक अचानक चलते ट्रैक्टर से कूद गया। कूदते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हालांकि, पुलिस ने पहले चालक को अचेत अवस्था में समझकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बड़ी दुर्घटना होने से टला संकट

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रैक्टर पंचायत भवन की दीवार से नहीं टकराता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। सौभाग्य से उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव

पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top