चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,,भजन पर झूमे कतरासवासी 

Advertisements

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,,भजन पर झूमे कतरासवासी 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कतरास के महुरी समाज भवन में आयोजित मां मथुरासिनी पूजनोत्सव के दौरान शनिवार रात भजन संध्या की महफिल सजी। मां मथुरासिनी ट्रस्ट कतरास के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां मथुरासिनी जागरण कमेटी कतरास के कलाकार शत्रुघ्न एवं स्नेहा की जोड़ी ने चलो बुलावा आया है माता ने पुकारा है… मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा… राम जी की निकली सवारी…. मेरी जान है राधा.. जय जय मां जगदंबे मां….आदि गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। बैंजो पर ईश्वर चंद्र, ढोलक पर गोल्डी, पैड पर सीडी कुमार ने संगत किया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजन सेठ, सचिव संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरव भदानी, प्रकाश राम गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, सतीश गुप्ता, नीरज गुप्ता, बबलू गुप्ता, संजय गुप्ता, सोनी गुप्ता, शिखा गुप्ता, वैश्य मंडल कतरास के उपाध्यक्ष शालिनी गुप्ता, ममता गुप्ता, रुचि गुप्ता, रेनू सेठ, कविता गुप्ता, डबली गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, अर्चना गुप्ता, प्रिंस गुप्ता,  अभिजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top