चक्रधरपुर श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन, होली महोत्सव की तैयारी पूरी

Advertisements

चक्रधरपुर श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन, होली महोत्सव की तैयारी पूरी

डीजे न्यूज, बंदगांव, चक्रधरपुर : बंदगांव-चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में शनिवार देर शाम भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। भक्ति रस से सराबोर इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मंदिर के पुजारी संजीव रथ ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात भगवान को भोग अर्पित कर महा आरती की गई।

मंदिर के प्रमुख अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी ने प्रभु के गुणगान करते हुए कहा, “हरिनाम संकीर्तन से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति संभव है। मनुष्य का जन्म दुर्लभ है और इसका सदुपयोग प्रभु भक्ति में ही करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ही सृष्टि के सृजन, पालन और संहार के अधिपति हैं।

श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के बृजवासी प्रभु हेमंत शर्मा, दयमंती नाग, रितु नाग, अनुज प्रधान, शिव शंकर मोहंती, मिथुन प्रधान, अभिषेक खलकी, अनूप दास समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान भजनों की मधुर प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

12-13 मार्च को दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन

मंदिर के प्रमुख अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी ने बताया कि आगामी 12 और 13 मार्च को श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में श्री श्री गौर पूर्णिमा होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

12 मार्च (बुधवार) को संध्या 4 बजे से हरिनाम संकीर्तन और आरती का आयोजन होगा। इसके बाद श्री श्री राधा गोविंद की झांकी दर्शन और गुलाल की होली खेली जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

13 मार्च (गुरुवार) को दिन में 11 बजे से मंदिर परिसर में दही-हंडी लीला और हरिनाम संकीर्तन होगा। संध्या 6 बजे आरती के बाद आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।

लठमार होली रहेगा विशेष आकर्षण

इस दो दिवसीय महोत्सव में लठमार होली विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। श्रद्धालु एक-दूसरे के साथ फूल और अबीर-गुलाल की होली खेलकर इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएंगे।

मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top