

चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं ट्रैफिक ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद:

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण।
निरस्त की गयी ट्रेनें
17007चर्लपल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस, 26 अगस्त तथा 09 सितंबर को रद।
17008दरभंगा- चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 29 अगस्त तथा 12 सितंबर को रद।
18523विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 07 सितंबर तथा 10 सितंबर को रद।
18524बनारस- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 01 सितंबर, 08 सितंबर तथा 11 सितंबर को रद।
17005हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस, 28 अगस्त को रद।
17006रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रद।
07051चर्लपल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद।
07052रक्सौल- चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 02 सितंबर को रद।
07005चर्लपल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस,01 सितंबर को रद।
07006रक्सौल- चर्लपल्ली एक्सप्रेस,04 सितंबर को रद।
18310जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस,11 सितंबर को रद।
18309संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस,09 सितंबर को रद।
13425मालदा- सूरत एक्सप्रेस, 06 सितंबर को रद।
13426सूरत- मालदा एक्सप्रेस,08 सितंबर को रद।
15028गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस,08 सितंबर को रद।
15027संबलपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस,09 सितंबर को रद।
31 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा। उक्त तिथि को यह ट्रेन गोमो-आद्रा- मेदिनीपुर- हिजली- भद्रक- कटक के रास्ते भुवनेश्वर को जाएगी।
23 अगस्त, 25 अगस्त, 27 अगस्त, 29 अगस्त एवं 31 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा।
24 अगस्त, 26 अगस्त, 28 अगस्त, 30 अगस्त एवं 01 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा।
22 अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त एवं 28 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस को जम्मू तवी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
01 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13426 सूरत- मालदा एक्सप्रेस को सूरत से 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। 02 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस को संबलपुर से 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
