चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं ट्रैफिक ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

Advertisements

चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं ट्रैफिक ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद:

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण।

निरस्त की गयी ट्रेनें

17007चर्लपल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस, 26 अगस्त तथा 09 सितंबर को रद।

17008दरभंगा- चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 29 अगस्त तथा 12 सितंबर को रद।

18523विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 07 सितंबर तथा 10 सितंबर को रद।

18524बनारस- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 01 सितंबर, 08 सितंबर तथा 11 सितंबर को रद।

17005हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस, 28 अगस्त को रद।

17006रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रद।

07051चर्लपल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद।

07052रक्सौल- चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 02 सितंबर को रद।

07005चर्लपल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस,01 सितंबर को रद।

07006रक्सौल- चर्लपल्ली एक्सप्रेस,04 सितंबर को रद।

18310जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस,11 सितंबर को रद।

18309संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस,09 सितंबर को रद।

13425मालदा- सूरत एक्सप्रेस, 06 सितंबर को रद।

13426सूरत- मालदा एक्सप्रेस,08 सितंबर को रद।

15028गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस,08 सितंबर को रद।

15027संबलपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस,09 सितंबर को रद।

 

31 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा।  उक्त तिथि को यह ट्रेन गोमो-आद्रा- मेदिनीपुर- हिजली- भद्रक- कटक के रास्ते भुवनेश्वर को जाएगी।

23 अगस्त, 25 अगस्त, 27 अगस्त, 29 अगस्त एवं 31 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या  15028 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा।

24 अगस्त, 26 अगस्त, 28 अगस्त, 30 अगस्त एवं 01 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या  15027 संबलपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा।

22 अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त एवं 28 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस को जम्मू तवी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

01 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13426 सूरत- मालदा एक्सप्रेस को सूरत से 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।‌ 02 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस को संबलपुर से 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top