
चक्का जाम आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : जोगता नागरिक समिति के पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई। समिति के जोगता स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जोगता फिल्टर प्लांट को चालू करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 28 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी में प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा की ग ई। आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील नागरिकों से की गई।
समिति की मांगों में फिल्टर प्लांट चालू करना, मोदीडीह कोल डंप 12 में लोकल सेल के तहत कोयला उठाव शुरू करने, मोदीडीह कोलियरी के कोयला का ग्रेड वाशरी पांच करना शामिल है। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि 14 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को मांगपत्र सौंप कर निदान की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक सार्थक पहल शुरू नहीं किया है। मजबूरन आंदोलन पर उतरने को बाध्य हैं। प्रबंधन की अड़ियल रवैया का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। श्रीधर पाण्डेय, मन्नु महतो, मंगल चौहान, अजय चौहान, संतोष पासवान, बिंदा देवी, शांति देवी, असगर मियां, हसीब खान, मोबीन भाई, सैया आलम, प्रीति कुमारी, मोना देवी, रिया देवी, सीमा देवी, काजल देवी, आरती कुमारी, बबली देवी, ज्योती कुमारी, झलकी देवी, रीता कुमारी, पवन कुमार, पुरुषोत्तम चौहान, कृष चौहान, सागर चौहान, रोहित चौहान आदि उपस्थित थे।