चित्रों से हेलमेट पहनने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के संदेशों को दिया रचनात्मक रूप

Advertisements

चित्रों से हेलमेट पहनने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के संदेशों को दिया रचनात्मक रूप
बीएनएस डीएवी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी कौशर अली एवं यातायात निरीक्षक दोगुन तोपोन थे। इनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने पौधा भेंट करके किया।
मौके पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम को ध्यान में रखकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

छात्रों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से हेलमेट पहनने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को रचनात्मक रूप दिया। डीएसपी कौशर अली ने स्वयं छात्रों के बीच चित्र बनाया और सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में छात्रों को बताया। विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि यातायात संबंधी नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करने में हमारा विद्यालय सदैव तत्पर रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top