



चिरकी और मधुबन में शिविर : ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से निवारण

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी एवं मधुबन पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चिरकी में कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ ऋषिकेश मरांडी, प्रमुख सविता टुडू, स्थानीय मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मधुबन पंचायत में कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया कविता देवी और पंचायत समिति सदस्य लईका तुरी ने की।
सीओ ऋषिकेश मरांडी ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत लोगों की शिकायतें मौके पर सुनी जाती हैं और विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए जाते हैं। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों से प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादित करने का निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

शिविर में अबुआ आवास, मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, कृषि विभाग, जॉब कार्ड, पीडीएस, बिजली सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण दोनों पंचायतों के शिविरों में पहुँचे और अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। आवेदन भी लिए गए तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई।



