चिंतपूर्णी स्टील में बड़ा हादसा, भट्ठी में ब्लास्ट से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल

Advertisements

चिंतपूर्णी स्टील में बड़ा हादसा, भट्ठी में ब्लास्ट से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, रामगढ़ : रामगढ़ जिला और हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र पन्द्रह माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड में रात लगभग तीन बजे एक बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट होने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में तीन मजदूर भट्ठी की आग से झुलस गए, जबकि एक मजदूर का पैर टूट गया। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के सेम फोर्ट हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड के जीएम डी.के. झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

सेफ्टी नियमों की अनदेखी से बढ़ रही दुर्घटनाएं
ग्रामीणों और मजदूरों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सेफ्टी मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे मजदूरों की जान पर खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
इस दुर्घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी अब तक मौन हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top