छठव्रतियों के बीच दो क्विंटल कद्दु वितरित, पुलिस प्रशासन की ओर से तिसरा व धनुडीह थानेदार ने बांटे सामग्री

Advertisements

छठव्रतियों के बीच दो क्विंटल कद्दु वितरित,

पुलिस प्रशासन की ओर से तिसरा व धनुडीह थानेदार ने बांटे सामग्री

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोक आस्था का  महापर्व छठ को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एमओसीपी में छठ व्रतियों के बीच लगभग 2 क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के कई लोग मौजूद थे।
तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि धनबाद पुलिस की ओर से इस महापर्व में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत घाटों की सफाई, कद्दू वितरण के अलावा और भी सामाजिक काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पुलिस और जनता के बीच में एक बेहतर संबंध स्थापित होता है।
इस अवसर पर अधिवक्ता  एसएस विश्वकर्मा एवं मिंटू साह ने बताया कि थाना प्रभारी की ओर से हमेशा क्षेत्र में सामाजिक काम किया जाता है। पहली बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे काफी मदद छठ करने वाले लोगों को होगी। सामाजिक काम प्रशासन की ओर से करने से जनता में मधुर संबंध स्थापित होता है। पुलिस और पब्लिक के बीच एक रिश्ता बनता है। सब लोग इस कार्य का सराहना कर रहे हैं।
मौके पर मंटू रवानी, अशोक श्रीवास्तव, नवीन मुखर्जी, उमाशंकर पांडेय, सहदेव निषाद, रोमित कुमार, पप्पू कुमार, चंचल यादव, विक्की कुमार, उमेश कुमार आदि थे।
तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के पुत्र सार्थक की ओर से भी छठव्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top