छठी मईया की गीतों से गूंजा अमेरिका, पूर्वांचल के हजारों लोगों ने सात समंदर पार मनाया छठ, भगवान सूर्य को दिया अर्ध्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ महापर्व भाषण को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन सभी झूमे

Advertisements

छठी मईया की गीतों से गूंजा अमेरिका,

पूर्वांचल के हजारों लोगों ने सात समंदर पार मनाया छठ,

भगवान सूर्य को दिया अर्ध्य,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ महापर्व भाषण को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन सभी झूमे

डीजे न्यूज, धनबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ देश के साथ साथ सात समंदर पार विदेशों में भी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ महापर्व को लेकर भगवान सूर्य के अस्ताचलगामी और उदीयमान रूप भाषण को सभी प्रवासी भारतीय सुने।

डीएफडब्ल्यू में छठ महापर्व का भव्य आयोजन
द कॉलोनी, डीएफडब्ल्यू, अमेरिका, उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा छठ महापर्व डलास-फोर्ट वर्थ (डीएफडब्ल्यू) के स्टीवर्ट क्रीक पार्क, द कॉलोनी में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सोसाइटी ऑफ अमेरिका (बीजूसा) द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
पिछले पांच वर्षों से आयोजित यह उत्सव बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश की लोक परंपरा को प्रवासी भारतीयों में जीवंत रखने का प्रतीक है। इसमें कुल 5,000 लोग शामिल हुए। अर्घ्य के बाद सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आनंद लिया।
खास बात यह रही कि स्वयंसेवकों ने सभी के लिए ठेकुआ प्रसाद तैयार किया। ठेकुआ, जो छठ का विशेष प्रसाद है को घरेलू तरीके से बनाया गया और सभी उपस्थित लोगों में वितरित किया।

छठ महापर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में छठ महापर्व को लेकर दिये गए भाषण को सभी सुने।भगवान सूर्य के सभी स्वरूप को पूजन की परंपरा को बताया गया था। विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रवासी भारतीयों के लोकप्रियता छठ महापर्व में दिखी।

सांस्कृतिक मंच पर बिहारी, झारखंडी और उत्तर प्रदेशी लोक नृत्य, भोजपुरी और मैथिली के छठ गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसने वातावरण को उत्साह से भर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इन सांस्कृतिक प्रदर्शनों में हिस्सा लिया और जमकर लुप्त उठाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top