


छठी मईया के गीतों से गूंजायमान हुआ बलियापुर के छठ घाट
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सूर्य उपासना का महापर्व छठ के मौके पर सोमवार की शाम बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न तालाब, जोड़ियां आदि जलाशयों के समक्ष डूबते हुए भगवान भास्कर को पहले अर्घ्य देने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु जुटे। सिंदूरपुर जोड़ियां छठ घाट,  बेलगड़िया कॉलोनी तालाब छठ घाट , मुकुंदा,  अलगडीहा , प्रधानखंटा , कर्माटांड़ आदि स्थानों के छठ घाटों पर मेला जैसा दृश्य था। सिंदूरपुर जोरिया छठ घाट पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया, डॉक्टर जीएमपी प्रकाश, गिरधारी लाल अग्रवाल, उप प्रमुख आशा देवी, समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।
बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद दिखे । सिंदूरपुर जोड़ियां छठ घाट तक लाइटों की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को छठ घाट तक आने-जाने में कोई कठिनाइयां नहीं हो।

