




छठ पर्व पर कला का उत्सव : चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
अनुवा अकादमी में रंगों ने बिखेरी आस्था की छटा
डीजे न्यूज, धनबाद :
छठ पूजा की पावन बेला पर धनबाद के बैंक मोड़ स्थित अनुवा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में रविवार को एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी कल्पना और सृजनात्मकता से छठ पर्व की भावना को रंगों के माध्यम से जीवंत किया।

बच्चों को पाँच समूहों—ग्रुप ए (केजी-1 से दूसरी), ग्रुप बी (तीसरी से पाँचवीं), ग्रुप सी (छठवीं से आठवीं), ग्रुप डी (नवीं से बारहवीं) और ग्रुप ई (स्नातक एवं ओपन टू ऑल)—में बाँटा गया था। प्रतिभागियों ने जल-रंग, मोम रंग, चारकोल और ऐक्रेलिक का उपयोग करते हुए छठ व्रत, सूर्य अर्घ्य और घाट के मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किए।

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को कलात्मक श्रद्धांजलि
प्रतियोगिता के दौरान प्रसिद्ध कलाकार डॉ. विक्टर घोष ने जल-रंग के माध्यम से भोजपुरी गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने अपने गीतों से छठ पर्व की भक्ति और लोकसंस्कृति को अमर बना दिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य और प्रेरणा
अकादमी की अध्यक्ष अनुवा घोष ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को कला के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करने और भारतीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों में न केवल रचनात्मक सोच विकसित होती है बल्कि पारंपरिक पर्वों के प्रति सम्मान भी बढ़ता है।
सम्मान और शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ही बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। विजेताओं को आगे सम्मानित किया जाएगा।
