

छठ पर्व पर बड़ा चौक में नो प्रोफिट नो लॉस पर फल काउण्टर लगाएगी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद
वृहद सदस्यता अभियान चलाकर हिंदू समाज को संगठित किया जाएगा : अश्विनी भदानी
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला कमेटी की बैठक रविवार को पीरटांड़ प्रखंड में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अश्विनी भदानी एवं धनबाद विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हीरालाल साहू ने की।
बैठक में समिति के विस्तार, आगामी दीपावली में गरीब परिवारों के बीच हनुमान चालीसा केंद्र के माध्यम से कपड़े और मिठाई वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर बड़ा चौक में “No Profit, No Loss” की तर्ज पर फल का काउंटर लगाया जाएगा।
प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने संगठन की कार्यप्रणाली और हनुमान चालीसा केंद्र की ताकत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के “हिंदू ही आगे” के संकल्प के साथ संगठन न केवल भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा चुका है। उन्होंने बताया कि 50 हजार से अधिक हनुमान चालीसा केंद्र देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी संचालित हो रहे हैं। संगठन हिंदुओं की एकता, आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। प्रांत कार्यसमिति सदस्य अश्विनी भदानी ने कहा कि आगामी दिनों में जिलेभर में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर हिंदू समाज को संगठित किया जाएगा, ताकि संगठन के उद्देश्य “समृद्ध हिंदू, शक्तिशाली हिंदू” को साकार किया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगली जिला बैठक 16 नवंबर को पुनः पीरटांड़ प्रखंड में ही आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ पंचायत स्तर पर समिति का विस्तार किया जाएगा। मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजयमल पांडेय, जिला मंत्री सुमित, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, जिला महामंत्री पंकज पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, अंकित, जिला मंत्री शुभम झा, राष्ट्रीय मजदूर परिषद के जिला महामंत्री रपन गुप्ता, हिंदू हेल्पलाइन के जिला महामंत्री बसंत सिंह (सीटू), ॐ श्री परिवार के जिला अध्यक्ष रौनक मिश्रा, जिला महामंत्री राहुल चंद्रवंशी सहित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सभी आयामों के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
