


छठ पूजा से पहले हो जलाशयों की सफाई: विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद: आस्था का महापर्व छठ में जलाशयों और दामोदर नदी तट के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए झरिया विधायक रागिनी सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। विधायक ने सभी प्रमुख घाटों और जलाशयों की सफाई, प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं आपात सुविधा, अग्निशमन और पटाखा सुरक्षा छठ पूजा से पहले पूरी तरह सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि अधिकांश घाटों पर कचरा और गंदगी जमा है, जबकि जलाशयों में जलकुंभी की अधिकता के कारण पानी दूषित हो चुका है। ऐसे हालात में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान असुविधा हो सकती है।
जनहित और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए, छठ पर्व से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित पूजा का अवसर मिल सके।
