


छठ घाटों की सफाई में जुटे कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य,
पुलिस प्रशासन का भी मिल रहा सहयोग
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए अलकडीहा छठ पूजा कमेटी के युवाओं ने तालाब की सफाई का काम शुक्रवार को शुरू किया। तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार भी अपने पुलिस प्रशासन के साथ छठ घाट की सफाई में जुट गए हैं। इस अवसर पर कमेटी के बसंत मुखर्जी ने बताया कि सीओ, बीडीओ, मुखिया से लेकर बीसीसीएल प्रबंधन तक गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हम सभी कमेटी के लोग मिलकर सफाई कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष भी पूरे हर्ष उल्लास के साथ यहां पर छठ का त्यौहार मनाया जाएगा। कमेटी की ओर से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। छठ करने वाले लोगों के लिए चेंजिंग रूम रूम भी बनाया जाएगा। शनिवार तक पूरे तालाब में जो गंदगी है उसकी सफाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां का प्रबंधन और मुखिया ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से यह स्थिति है। इधर मुकुंदा छठ तालाब में भी मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गोराई एवं कमेटी के लोग सफाई अभियान में लगे हुए हैं।

