


छोटे शहरों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित प्लेटफॉर्म देने के लिए गोल ने की जीटीएसई की शुरुआत 

निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ें, लक्ष्य हर हाल में हासिल होगा : संजय आनंद
धनबाद में जीटीएसई सेमिनार का प्रभावशाली आयोजन, छात्रों को मिला मार्गदर्शन और आत्मविश्वास
डीजे न्यूज, धनबाद : न्यू टाउन हॉल में शनिवार को गोल इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसई) सेमिनार का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्री-एग्जाम में सफल तथा मेन परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सक्रिय सहभागिता की। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम को गोल धनबाद के सेंटर डायरेक्टर श्री संजय आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जीटीएसई की शुरुआत गोल इंस्टिट्यूट ने सामाजिक दायित्व के रूप में की थी, ताकि छोटे शहरों एवं कस्बों के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक हो सकें और उन्हें उचित प्लेटफॉर्म मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सही रणनीति के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर गोल संस्थान के असिस्टेन्ट डायरेक्टर श्री रंजय सिंह ने अपने संबोधन में गोल के 28 वर्षों के शैक्षणिक अनुभव को साझा करते हुए बताया कि संस्थान से अब तक 18,000 से अधिक विद्यार्थी सफल होकर देश-विदेश में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के गोल के कई पूर्व छात्र आज समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सेवा कार्य कर रहे हैं।
वहीं गोल इंस्टिट्यूट के आर एंड डी हेड श्री आनंद वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जीटीएसई के माध्यम से विद्यार्थियों को रैंक के आधार पर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम पंजीकरण शुल्क पर निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकें।
सेमिनार का सफल संचालन गोल संस्थान के चीफ कोर्डिनेटर श्री अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शिवम मंडल, कृष्णा राज, साक्षी कुमारी, उमेश महतो, सोमेश्वर, आयुष कुमार, ओम प्रकाश कुमार, एमडी रिजवान खान, शुभम कुमार, अंकित कुमार, आर्यन कुमार वर्मा, अनुष्का कुमारी, कपिल मंडल, मिशका बंका, विशेष मंडल, अंश दसौंधी, मोहित कुमार महतो, आदित्य कुमार, सुमित कुमार साव, रोहन जायसवाल, प्रीति कुमारी, अनिकेश महतो, आकाश कुमार, सागर कुमार, पवित्र लाल महतो, ऋषव कुमार पासवान, दिव्यांशी कुमारी, निहारिका महतो, प्रतीक कुमार को बैग, वैष्णवी मिश्रा, नंद कुमार महतो को साइकिल एवं संस्कार सिंह, आफताब अंसारी, दिव्यांशु कुमार रॉय, शिवम कुमार, अनमोल रंजन को घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के वातावरण में हुआ। इस सेमिनार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को और अधिक सशक्त करते हुए उन्हें सफलता की ओर एक मजबूत प्रेरणा प्रदान की।



