


छह दिनी अंतरराष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन सिडनी में
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और अनुपमा ले रहे हैं भाग
औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
डीजे न्यूज, धनबाद: आस्ट्रेलिया के सिडनी में छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। चतुर्थ कांग्रेस इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन का यह सम्मेलन 2 से 7 नवंबर तक चलेगा। भारतीय राष्ट्रीय खदान मज़दूर महासंघ का भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में बेरमो विधायक सह महासंघ के अध्यक्ष कुमार जय मंगल (अनूप सिंह) एवं महासंघ के सलाहकार अनुपमा सिंह शामिल हैं।

यह सम्मेलन विश्वभर के खनन, ऊर्जा, धातु, वस्त्र, रासायनिक, इंजीनियरिंग और औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिक संगठनों का प्रमुख वैश्विक मंच है, जिसमें 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा, लैंगिक समानता और सतत औद्योगिक विकास से संबंधित मुद्दों पर वैश्विक संवाद स्थापित करना है।
सम्मेलन की प्रमुख विषय-वस्तु
खनन क्षेत्र में सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय,
औद्योगिक क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण एवं समान अवसर।
ऊर्जा संक्रमण और सतत विकास नीति।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रमिक एकता एवं सहयोग
तकनीकी नवाचार, डिजिटल सुरक्षा एवं भविष्य की नौकरियाँ।
भारतीय राष्ट्रीय खदान मजदूर संघ अध्यक्ष कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय खनन मजदूरों की आवाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठेगी। हमारा संकल्प है कि हम श्रमिक वर्ग के अधिकार, सुरक्षा, सम्मान की रक्षा हेतु विश्व पटल पर भारत की भूमिका को सशक्त बनाएंगे ।
सलाहकार भारतीय राष्ट्रीय खदान मजदूर संघ के अनुपमा सिंह ने कहा कि खनन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें नेतृत्व में स्थान देना INMF की प्राथमिकता है। यह सम्मेलन वैश्विक मंच पर महिलाओं की आवाज को मजबूती देगा ।
