छात्रवृत्ति को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा करेगा आंदोलन

Advertisements

छात्रवृत्ति को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा करेगा आंदोलन

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड में अनुसूचित जाति (SC) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों की प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की लंबित राशि को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने आंदोलन का ऐलान किया है। मोर्चा का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण केंद्रीय अंशदान उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण हजारों छात्र वर्षों से अपने अधिकार से वंचित हैं।

झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा आयोजित बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के लिए SC एवं OBC वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति अब तक पूरी तरह नहीं मिली है। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई, नामांकन एवं भविष्य पर पड़ रहा है।
मोर्चा ने इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
19 दिसंबर शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

22 तारीख को रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

24 तारीख को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दल-बल के साथ किया जाएगा।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष आज़ाद कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी एवं जिला सचिव कुणाल पांडेय ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह छात्रहित में है। जब तक केंद्र सरकार झारखंड के SC एवं OBC छात्रों की बकाया छात्रवृत्ति राशि जारी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

झारखंड छात्र मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल आज के लिए नहीं, बल्कि आगे भी इसी मुख्य मुद्दे को लेकर निरंतर चलाया जाएगा, ताकि छात्रों को उनका हक मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top