

























































छात्रवृत्ति के लिए सड़क पर उतरेंगे छात्र

20 दिसंबर को धनबाद में पदयात्रा
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड सरकार द्वारा छात्रों की वर्षों से लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में आजसू छात्र संघ के आह्वान पर आगामी 20 दिसंबर, शनिवार को “शिक्षा के लिए भिक्षा” थीम पर एक विशाल पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा रानी बांध (धैया) से प्रारंभ होकर उपायुक्त कार्यालय, धनबाद तक जाएगी।
इस संबंध में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आंदोलन की रूपरेखा साझा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूरी में उठाया गया कदम है। झारखंड सरकार ने छात्रवृत्ति जैसे मूल अधिकार को भीख बना दिया है, जिसके कारण हजारों छात्र शिक्षा छोड़ने को मजबूर हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि पदयात्रा के दौरान छात्र कटोरा लेकर, हाथों में तख्तियां लेकर अपने ही अधिकार की भीख मांगते नजर आएंगे। यह प्रतीकात्मक विरोध सरकार को यह दिखाने के लिए है कि जिस राज्य में शिक्षा को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, वहां छात्र सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।
आजसू छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। संगठन ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षा प्रेमियों से इस पदयात्रा में शामिल होकर छात्रों की आवाज को मजबूत करने की अपील की।
प्रेस वार्ता में युवा आजसू प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो, छात्र आजसू प्रदेश महासचिव विशाल महतो, जिला महासचिव नितेश महतो, विश्वविधालय संयोजक सुदामा महतो, छात्र नेता विक्की कुमार, प्रेम पांडेय, रौनक राज, मलय रवानी, आकाश मोदक, सुमित कुमार, विशाल गोप, सौरव महतो आदि थे।



