























































छात्रों ने सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक गतिविधियों में लिया भाग

डीजे न्यूज, धनबाद: सीएसएम, आइआइटी-आइएसएम धनबाद के अंतर्गत संचालित एनजीओ फास्ट फारवर्ड इंडिया द्वारा संस्थान परिसर में उम्मीद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से वंचित एवं अल्प-सुविधा प्राप्त विद्यार्थियों को सशक्त बनाने हेतु समर्पित इस फ्लैगशिप पहल में 80 से अधिक स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन, साथियों से सीखने तथा सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच प्रदान किया। साथ ही यह संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व, समुदाय सहभागिता और समावेशी शिक्षा के उद्देश्य को भी मजबूती देता नजर आया।
इस अवसर पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुनील कुमार गुप्ता तथा सीएसएम प्रमुख प्रो. संजीव आनंद साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए फास्ट फॉरवर्ड और स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों को प्रेरणादायी बताया।
दिनभर चले इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियां व प्रतिस्पर्धाएं संस्थान के अलग-अलग स्थलों पर आयोजित की गईं। नृत्यांगना का आयोजन पेनमैन ऑडिटोरियम में, ध्वनि कार्यक्रम मैनेजमेंट हॉल ऑडिटोरियम में, जबकि आइंस्टीन प्लेग्राउंड पेनमैन क्वाड्रैंगल में आयोजित हुआ। वहीं चित्रहार, रिजॉल्व्ड और मास्टरमाइंड कार्यक्रम एनएलएचसी (NLHC) में संपन्न कराए गए। इसके अलावा ‘शाय और मात’ प्रतियोगिता मैकेनिकल विभाग में आयोजित की गई। प्रतिभागी छात्रों ने सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आयोजकों के अनुसार उम्मीद 2026 ने विद्यार्थियों में आशा, अवसर और आत्मविश्वास का संदेश दिया तथा संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फास्ट फारवर्ड इंडिया ने संस्थान प्रशासन, शिक्षकों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों तथा भाग लेने वाले सभी स्कूलों का आभार प्रकट किया।



