



छात्रों को ड्रेस नहीं मिलने पर भड़कीं डीडीसी, डीएसई को दिए निर्देश

पालगंज मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता की भी जांच
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने बुधवार को पालगंज मध्य विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की। भोजन बनाने वाले स्थान, साफ-सफाई और खाद्य सामग्री की व्यवस्था का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीडीसी ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की स्थिति, उपस्थिति व अध्ययन सामग्री के संबंध में सीधा संवाद किया। वहीं विद्यालय संचालन को लेकर उन्होंने शिक्षकों से उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी विस्तार से ली। निरीक्षण के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि विद्यालय के कई छात्रों को अब तक स्कूल ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर डीडीसी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेते हुए समस्या के शीघ्र समाधान का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के अंत में उप विकास आयुक्त ने विद्यालय व्यवस्था में और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सीओ ऋषिकेश मरांडी, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, सीआरपी आशीष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
