छात्रों की पहल पर सजीव हुआ महाविद्यालय परिसर, दिखा आत्मीयता और सौहार्द का अद्भुत मेल

Advertisements

छात्रों की पहल पर सजीव हुआ महाविद्यालय परिसर, दिखा आत्मीयता और सौहार्द का अद्भुत मेल

जामताड़ा महाविद्यालय का स्थापना दिवस छात्रों ने मनाया उत्सव की तरह, शिक्षकों को दी मिठाई और शुभकामनाएं

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा महाविद्यालय का 64वाँ स्थापना दिवस बुधवार को पूरे उत्साह, प्रेम और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर को छात्रों ने महज एक औपचारिक दिन न मानते हुए, उसे एक उत्सव का रूप दे दिया। उन्होंने अपने स्तर पर पूरे कार्यक्रम की सजावट, आयोजन और भावना से सजग पहल कर इसे यादगार बना दिया।

छात्रों ने महाविद्यालय परिसर को सजाया, शिक्षकों को मिठाइयाँ खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रति आभार और सम्मान प्रकट किया। यह दृश्य न केवल भावुक करने वाला था, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के गहरे संबंध को भी उजागर करता था। शिक्षकों ने भी इस आत्मीय व्यवहार की प्रशंसा करते हुए इसे संस्थान की समृद्ध परंपरा का प्रतीक बताया।

“यह हमारा दूसरा घर है”

इस अवसर पर छात्र अमन गुप्ता ने कहा,

“जामताड़ा महाविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि हमारा दूसरा घर है, जहाँ हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक मूल्यों की भी सीख मिलती है।”

उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में महाविद्यालय स्तर पर भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से हों, जिसमें छात्र, शिक्षक और स्थानीय नागरिक मिलकर भाग लें।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा,

“इस प्रकार की आत्मीयता और सौहार्द महाविद्यालय की मजबूत संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। स्थापना दिवस जैसे अवसरों पर छात्रों की ऐसी भागीदारी यह सिद्ध करती है कि संस्थान केवल अकादमिक नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी शिक्षकों और छात्रों को एक सूत्र में बाँधता है।”

उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।

सामूहिक उत्सव में दिखी एकता

इस भावनात्मक आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए, जिनमें निकिता कुमारी, श्वेता कुमारी, रेशम कुमारी, मोनिका कुमारी, चंदन रजक, प्रकाश यादव, अजय राउत, आकाश साव, अभिषेक कुमार, निलेश कुमार, सुमित कुमार और अमन प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सभी छात्रों ने सामूहिक रूप से एकता, सौहार्द और गर्व के साथ इस दिन को मनाया और स्थापना दिवस को महाविद्यालय के इतिहास में एक सुनहरे पृष्ठ की तरह दर्ज कर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top