

छात्रों की मेहनत, लगन और विश्वास ने ही हमें यहां तक पहुंचाया : संजय आनंद
संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह के एक छोटे से प्रयास के रूप में 1997 में शुरू हुआ यह सफर आज एक विशाल आंदोलन का रूप ले चुका

18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हांसिल कर संस्थान को किया गौरवान्वित
गोल संस्थान ने धूमधाम से मनाया 28वां स्थापना दिवस, पूरे कैंपस को आकर्षक रूप से सजाया गया, वातावरण उत्साह एवं उमंग से भरा हुआ था
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयलांचल में मेडिकल व इंजिनियरिंग की तैयारी कराने वाली विश्वनीय एवं भरोसेमंद संस्थान गोल इंस्टीट्यूट ने सोमवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान ने अपनी अब तक की उपलब्धियों का स्मरण किया। साथ ही आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुुंचाने का संकल्प भी लिया। समारोह की शुरुआत अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति में गोल के सभी शिक्षकगण एवं सदस्यों ने दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर की। पूरे कैंपस को आकर्षक रूप से सजाया गया जहां वातावरण उत्साह एवं उमंग से भरा हुआ था।
विदित हो कि 1997 में गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री बिपिन सिंह के द्वारा एक छोटे से प्रयास के रूप में शुरू हुआ यह सफर आज एक विशाल आंदोलन का रूप ले चुका है। पिछले 28 वर्षों में गोल इंस्टीट्यूट ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तक लगभग 18,000 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हांसिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए गोल धनबाद के केंद्र निदेशक श्री संजय आनंद ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे विद्यार्थी हैं। उनकी मेहनत, लगन और विश्वास ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है। 28 वर्षों की यह यात्रा केवल संस्थान की नहीं बल्कि उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की साझा मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि आनेवाले वर्षों में संस्थान और अधिक आधुनिक तकनीक, अनुभवी शिक्षकों एवं वैज्ञानिक पद्धति से विद्यार्थियों को तैयार करेगा ताकि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वहीं गोल संस्थान धनबाद के अकादमिक विशेषज्ञ दीपक कुमार एवं भारती सिन्हा ने कहा कि धनबाद में शुरूआती वर्ष से ही विषय विशेषज्ञ शिक्षक देश के विभिन्न जगहों से आकर यहां के छात्रों को उच्ब कोटी की शिक्षा मुहैया कराते रहें है। हर सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत और परिवारों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमारी टीम हमेशा यही प्रयास करती रही है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित माहौल और सफलता की सही दिशा मिले। आने वाले वर्षों में हम और अधिक मेहनत तथा समर्पण के साथ विद्यार्थियों को उनके सपनों की मंजिल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समारोह का सफल संचालन करते हुए अरूण जी, सुनील जी, रानी जी, पूजा जी, उमेश जी, मो० वसिम जी, दिलीप जी सहित गोल टीम के सभी सदस्य एवं शिक्षकगण इस 28 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया और संस्थान की निरंतर प्रगति की कामना की।
