

छात्रों के हित में करें काम : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए पूरी ऊर्जा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं अपनी क्षमता पहचानें। स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार करें कि वहां आने वाले शिक्षक और छात्र सहित अन्य लोग भी उत्साहित हो उठे। सभी बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल पहुंचे। परीक्षा के टॉपर को सम्मानित करें। जिम्मेदारी पंजी बनाएं। जितने संसाधन हैं उसका शत प्रतिशत उपयोग करें।
बैठक में उपायुक्त ने “लो कोस्ट – नो कोस्ट” पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
