छात्रहितकारी मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करें विश्वविद्यालय प्रशासन: राज रंजन  सिंह

Advertisements

छात्रहितकारी मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करें विश्वविद्यालय प्रशासन: राज रंजन  सिंह

डीजे न्यूज, धनबाद: एनएसयूआई के बीबीएमकेयू  अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने डीएसडब्लू से मुलाकात कर विद्यार्थियों को हो रही  सभी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उनकी मांगों में आरआरबी  ग्रुप-डी और सेमेस्टर-4 परीक्षा तिथियों के टकराव पर वैकल्पिक व्यवस्था, परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएँ कम-से-कम 15 दिन पूर्व जारी करने,  आर एस पी कॉलेज में सेमेस्टर-2 वी ओ सी इंटरनल परीक्षा पुनः आयोजित करने, किसी भी परीक्षा का एडमिट कार्ड कम-से-कम 5 दिन पहले जारी करने, समय पर और त्रुटिरहित रिजल्ट जारी करना प्रमुख है। राज रंजन ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहितकारी मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करें, ताकि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।
मौके पर मौजूद एन एस यू आई बी बीएमकेयू  अध्यक्ष राज रंजन सिंह, अनिकेत पाठक, सौरव, अंकुश पासवान, खुशी कुमारी, ऋषि, आयुष सिंह, धीरज कुमार, मुकेश, अंकुश सिंह आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top