
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की संकल्प की पहल
संकल्प संस्था ने निशुल्क में कराटे प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : “संकल्प: एक मुहिम बदलाव की ओर” संस्था की ओर से रविवार को शीतलपुर में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा सह कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। शिविर में शीतलपुर कोचिंग सेंटर की लगभग 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। विदित हो कि संकल्प संस्था गिरिडीह जिले में चार निःशुल्क कोचिंग सेंटर चला रही है, जिसमें 220 से अधिक दलित एवं आदिवासी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करते हैं।
मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा, “आज के समय में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे प्रयास हर स्कूल और कॉलेज में होने चाहिए। चेंबर ऑफ कॉमर्स इस पहल में हर कदम पर साथ है।”
कार्यक्रम में संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी, कराटे प्रशिक्षक करण कुमार एवं मोहम्मद अली राजा, पूर्व मुखिया फुल देवी, सामाजिक कार्यकर्ता टहलचंद दास, राम प्रसाद दास, सूरज कुमार दास, शिक्षिका काजल कुमारी, दीपाली कुमारी, नैना कुमारी, कनक कुमारी, लक्की कुमारी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सोमनाथ केसरी ने कहा कि, “छात्राओं को आत्मरक्षा की बेसिक ट्रेनिंग देना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है, जिससे वे किसी भी कठिन परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें।” सभा को पूर्व मुखिया फुल देवी और कराटे प्रशिक्षक करण कुमार ने भी संबोधित किया और छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिए जाने की बात कही गई।