



छात्र की हत्या की जांच शुरू, डीएसपी ने स्कूल जाकर की पूछताछ

पहले से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन मात्र दो शिक्षिकाएं कर रहीं थीं
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : पीएमश्री प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व में पांचवी के छात्र मंजुरा राय की हत्या के मामले में पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती और पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने शुक्रवार को विद्यालय जाकर शिक्षकों से पूछताछ की और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि घटना किस दिन हुई और मृत विद्यार्थी को किन छात्रों ने मारा था और उस दौरान शिक्षक क्या कर रहे थे। गुरुवार देर रात तक बंधक बनाई गई सरकारी शिक्षिका हिना तस्लीम और पारा शिक्षिका कौशर जहां आज विद्यालय नहीं पहुंची थी। इस कारण पुलिस उनसे जानकारी नहीं ले पाई। डीएसपी ने कांड के अनुसंधानक प्रकाश कुमार को कई निर्देश दिए। शिक्षकों ने बताया कि इस विद्यालय में वर्ग 1 से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है और पहले से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन मात्र दो शिक्षिकाएं हिना तसलीम और कौशर जहां ही कर रही हैं। पुलिस को यह भी बताया गया कि विद्यालय के नवमी और दशमी तथा 11वीं और 12वीं के शिक्षक मिडिल सेक्शन में कभी नहीं पढाते। पढ़ाने की बात तो दूर वह घूमने के ख्याल से भी मिडिल सेक्शन में नहीं आते। इन दोनों शिक्षिकाओं के भरोसे वर्ग एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। इस स्थिति में विद्यालय में अराजक स्थिति होना तय है। आसपास के नागरिकों ने पुलिस को यह भी बताया कि विद्यालय के शिक्षकों में काफी गुटबाजी है। गुटबाजी के कारण ही विगत सितंबर माह में प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बाद से विद्यालय की स्थिति और अराजक हो गई है। अभिभावकों ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है कि उच्च वर्ग के शिक्षक निम्न वर्गों में भी कक्षाएं लेंगे परंतु इस विद्यालय में इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। उच्च वर्गों के शिक्षक ऑफिस में बैठे रहते हैं और निम्न वर्गों में शिक्षक के अभाव में विद्यार्थी वर्गों से बाहर खेलते- कूदते रहते हैं । कई अभिभावकों ने कहा कि इस घटना के लिए केवल दो शिक्षिकाओं को ही नहीं बल्कि उच्च वर्गों के शिक्षकों को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। डीएसपी ने कहा कि मामले की सघन जांच की जा रही है। इसमें दूध का दूध और पानी का पानी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी और निर्दोष पर कोई कार्रवाई भी नहीं होगी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से आपसी गुदबाजी खत्म कर सभी वर्गों पर ध्यान देने और विद्यालय में अनुशासन तथा शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील की।
