



छात्र हितों और नेतृत्व विकास की दी जानकारी

डीजे न्यूज, धनबाद: झामुमो जेसीएम झारखंड छात्र मोर्चा ने पीके रॉय कॉलेज के छात्र हितों और नेतृत्व विकास को लेकर शुक्रवार को संगठन विस्तार किया। इसका उद्देश्य कॉलेज परिसर में छात्र प्रतिनिधित्व को मजबूत करना और युवाओं को सक्रिय रूप से कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारना तथा छात्र राजनीति में भाग लेने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष आज़ाद महतो ने किया जबकि संचालन गुलेल अंसारी एवं सचिव कुनाल पांडेय ने किया।
इस अवसर पर छात्रों को मोर्चा की विचारधारा, संगठन की कार्यप्रणाली, छात्र समस्याओं के समाधान के लिए उठाए जाने वाले कदमों तथा मोर्चा से जुड़ने के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्र प्रतिनिधियों ने कॉलेज से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें छात्र हितों, अध्ययन वातावरण और सुविधाओं को लेकर सुझाव भी सामने आए।
मोर्चा की टीम ने आश्वासन दिया कि जेसीएम का उद्देश्य छात्रों की आवाज़ को मज़बूत करना, शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक दिशा देना, तथा छात्र नेतृत्व को मंच प्रदान करना है।
वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय में भी कॉलेज परिसरों में रचनात्मक पहल, संवाद और नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखेगा।
मौके पर देवघर जिला के सचिव उमर बनती, सचिव कुणाल पांडे, संगठन सचिव विक्रम गोराई, मीडिया प्रभारी विपासा रॉय, अनमोल शर्मा, करण पासवान, अभिषेक कुमार, राहुल महतो, सुजीत मंडल, अमित कुमार, रोहन पासवान, राजीव पासवान, लकी पासवान, प्रिंस कुमार, बालम राज, आर्यन, प्रिंस गुप्ता , सुमित यादव, सागर यादव, दिव्यांशु, सुमित टोनी, चुन्नू यादव, रवि यादव, अभिजीत कुमार, आयुष सिंह, प्रिंस सिंह, अनीश कुमार आदि थे।
