Advertisements




छात्र- छात्रा एवं युवाओं को जागरूक करने पर बल
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक शनिवार को सिंदूरपुर में हुई। बैठक में बांग्ला भाषा के विकास के लिए छात्र- छात्रा एवं युवाओं को जागरूक करने पर बल दिया गया, ताकि सभी लोग अपनी मातृभाषा बांग्ला की पढ़ाई कर सके। वक्ताओं ने युवा एवं छात्र-छात्राओं में बांग्ला भाषा की पढ़ाई करने के लिए उनमें रुचि पैदा करने की जरूरत बताया। बैठक में सुजीत रंजन मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, पार्थ सारथी दत्त, अशोक पाल, गोविंद ठाकुर, मुकुल चंद्र दास, शिबू चक्रवर्ती, परितोष घोषाल, तरुण गोस्वामी आदि थे।

