चेकिंग विभाग में अपग्रेडेशन और सी टी ए एरियर का निपटारा जल्द: मो. जियाऊद्दीन ईसीआरकेयू ने किया क्रु लाबी का नियंत्रण बदलने का विरोध, रेल प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

चेकिंग विभाग में अपग्रेडेशन और सी टी ए एरियर का निपटारा जल्द: मो. जियाऊद्दीन

ईसीआरकेयू ने किया क्रु लाबी का नियंत्रण बदलने का विरोध, रेल प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, धनबाद:

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री सह एआइआर एफ वर्किंग कमेटी के सदस्य मो.जियाउद्दीन ने कहा कि रेलकर्मियों के वास्तविक समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाने और समाधान के लिए यूनियन जमीनी संघर्ष करने पर विश्वास करती है। यूनियन के धनबाद शाखा वन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल में चेकिंग शाखा के सुपरवाइजर्स के अपग्रेडेशन का मामला विभागीय कार्यवाई की कमी के कारण अब तक लागू नहीं किया जा सका है, जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाया है। इसके अतिरिक्त उनका सी टी ए के एरियर का भी भुगतान लंबित है। इसे वर्तमान में लागू कर दिया गया लेकिन जनवरी 2024 से मई 2024 के सी टी ए में हुई वृद्धि का अंतर का एरियर अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर गुरूवार को धनबाद वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार से मिलकर चर्चा की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा । अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन दोनों मामलों को हल कर दिया जाएगा।

रेलकर्मियों ने क्रु लॉबियों का नियंत्रण टी आर एस ( परिचालन ) से हटा कर यातायात विभाग को सौंपने के निर्णय के कारण रनिंग कर्मचारियों को होने वाले परेशानियों और यातायात विभाग के कर्मियों पर अतिरिक्त कार्य के बोझ से अवगत कराया। इस पर मो जियाऊद्दीन ने कहा कि इस मामले पर भी ईसीआरकेयू गंभीर है ।  वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के समक्ष इस मामले से उपजे विभिन्न पहलुओं को रखा है तथा उनके माध्यम से  मंडल रेल प्रबंधक को पूरे विश्लेषण के साथ पत्र दिया गया है। पत्र में प्रशासन के इस निर्णय पर पुनर्विचार करने, सक्षम फोरम से कार्य प्रकृति के बदलाव की सहमति एवं अनुमति लेने और नये तरीके से प्रशिक्षण देने की मांग रखी है।  वैकल्पिक उपयुक्त व्यवस्था होने तक क्रु लॉबी नियंत्रण के विभागीय बदलाव को लंबित रखने का आग्रह किया है।

मौके पर एन के खवास, विकास कुमार, ए के दा, बी के साव, पिंटू नंदन, रंजीत कुमार, अमित शेखर, विश्वजीत, भानु प्रताप, प्रशांत कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top