

























































चेकिंग शाखा के रेलकर्मियों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में : मो जियाऊद्दीन
डीजे न्यूज, धनबाद:
मंडल के चेकिंग शाखा के रेलकर्मियों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका लाभ संबंधित रेलकर्मियों को दे दी जाएगी। उक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर मो जियाऊद्दीन ने दी। उन्होंने कहा कि पिछले महीने धनबाद के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन देकर अपग्रेडेशन के लिए रूके प्रक्रिया पर आवश्यक एवं त्वरित निस्तारण करने का आग्रह किया था। इस पर कार्यवाही करते हुए वाणिज्य और परिचालन विभाग के मंडलीय अधिकारियों के बीच वार्ता कर मामले का हल निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। मो जियाऊद्दीन ने बताया कि चेकिंग के साथियों के सी टी ए के एरियर तथा ट्रैक मेन्टेनर्स के साइकिल एलाउंस के एरियर की भी गणना अंतिम चरण में है। संबंधित विभागीय अधिकारी और वित्तीय अनुमोदन के बाद इसके भुगतान की भी व्यवस्था की जा रही है। ईसीआरकेयू अपनी ओर से सभी समस्याओं के निराकरण और परिलाभों को संबंधित कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।




