चौपामोड़-हंसडीहा और देवघर-मधुपुर फोरलेन निर्माण कार्यों में लाएं तेजी : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

चौपामोड़-हंसडीहा और देवघर-मधुपुर फोरलेन निर्माण कार्यों में लाएं तेजी : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में एनएच-133 (चौपामोड़ से हंसडीहा फोरलेन) परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भूमि हस्तांतरण, भू-अर्जन और म्यूटेशन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परियोजना निदेशक विवेक नंदन से चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में आ रही बाधाओं का आपसी समन्वय से शीघ्र समाधान करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए राशि उपलब्ध है, उन रैयतों को मुआवजा राशि कैंप लगाकर तुरंत वितरित की जाए।

इसके साथ ही उपायुक्त ने देवघर से मधुपुर फोरलेन कार्य में भी तेजी लाने को कहा और संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक विवेक नंदन, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एनएच के अधिकारी, साइट इंजीनियर ऋषिकेश नारायण, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top