

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में प्रदर्शिता व समयबद्धता
रखें ध्यान : देवघर उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : उपाध्यक्ष सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले में शेष 63 चौकीदार पदों की सीधी नियुक्ति को लेकर कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो। उन्होंने सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
