























































चासनाला में लगा स्वास्थ्य मेला, 1386 मरीजों का हुआ इलाज

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर चासनाला में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक रागिनी सिंह ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य स्टालों का निरीक्षण किया।उन्होंने स्वास्थ्य मेले की सराहना करते हुए कहा कि यहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसका लाभ आम लोगों को अवश्य उठाना चाहिए। स्वस्थ जीवन समाज की सबसे बड़ी धरोहर है व निरोग रहने के लिए समय- समय पर स्वास्थ्य जांच कराना आवश्यक है। स्वास्थ्य मेले में कुल 24 स्टाल लगाए गए थे। जहां 1386 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गई। नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों की जांच में 46 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। उन्हें सदर अस्पताल धनबाद में निःशुल्क आपरेशन कराने की सलाह दी गई। कुष्ठ रोग जांच में एक मरीज की पहचान की गई। जबकि टीबी के 200 मरीजों के बीच पौष्टिक आहार पैकेट का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। मेले में सदर अस्पताल धनबाद व भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जहां लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अलावा आरआई जांच, योगा, जनरल फिजिशियन, रक्तचाप, मधुमेह व परिवार नियोजन से संबंधित शिविर भी लगाए गए थे। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों की टीम में डा. संजय कुमार, डा. श्वेता कुमारी, डा. प्रिया लकड़ा, डा. चंदन कुमार गुप्ता, डा. राकेश कुमार गुप्ता, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. दिलीप कुमार, डा. रवि शंकर, बेनजीर परवीन, राजीव कुमार हिमांशु, कल्याण सिंह, बीटीटी मनोवर आलम, संगीत कुमारी, अमरदीप, अमीर शहजाद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिहिर कुमार ने सभी सहयोगियों व कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए एएनएम, सहिया, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित करीब 300 कर्मियों की तैनाती की गई थी। मौके पर पूर्व पार्षद प्रियंका देवी, भाजपा नेता अभिषेक पांडेय, शशिकांत निराला, विशाल श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, अमर कुमार आदि थे।



