चासनाला खान दुर्घटना के 50 वर्ष पूरे, शहीद मीनार पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Advertisements

चासनाला खान दुर्घटना के 50 वर्ष पूरे, शहीद मीनार पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : एशिया की सबसे बड़ी चासनाला खान दुर्घटना के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को शहीद मीनार स्थल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के ही दिन वर्ष 1975 में कंपनी अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी आंकड़ों के अनुसार 375 मजदूरों की जल समाधि हो गई थी। इस भीषण त्रासदी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद मजदूरों को नमन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में पीड़ित परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेल के क्षेत्रीय प्रबंधक टी. एस. रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, विधायक चंद्रदेव महतो, सीटू से संबद्ध बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो एवं गोपाल लाल, सीपीएम के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी-बलियापुर लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद, सिंदरी शाखा सचिव सूर्य कुमार सिंह, जनवादी महिला समिति की नेत्री रानी मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसके अलावा राज नारायण तिवारी, रजनीकांत मिश्रा, समीर मंडल, चंद्रनाथ घोष, रजब अंसारी, नारायण बाउरी, पदो रजक, महेश महतो, अजीत महतो, कंचन महतो, संजीव महतो, विक्की महतो, विकास कुमार रंजन, अरुण यादव, एस. डी. सिंह सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद मीनार पर पुष्प अर्पित कर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन सेल के अधिकारी ऋषिकांत द्वारा किया गया। वक्ताओं ने चासनाला हादसे को देश के औद्योगिक इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक बताते हुए शहीद मजदूरों के संघर्ष और बलिदान को याद किया तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा मानकों के सख्त पालन पर जोर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top