चास में शिक्षक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

Advertisements

चास में शिक्षक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

शिक्षक राजेश राम पीरटांड़ के हरलाडीह के रहने वाले थे, परिजनों ने बोकारो एसपी से लगाई न्याय की गुहार

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के शांति निकेतन गली में शुक्रवार की रात एक रहस्यमय मौत का मामला सामने आया, जिसमें पीरटांड़ के हरलाडीह निवासी शिक्षक राजेश राम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद भी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। जांच में कोई ठोस प्रगति न होने से परिजनों में आक्रोश और बेचैनी बढ़ गई है।

परिजनों ने कहा-आत्महत्या नहीं, हत्या की आशंका

सोमवार को मृतक के परिजन बोकारो एसपी से मिले और मामले की गंभीर जांच की मांग की। परिजन संजय राम ने बताया कि राजेश राम पहले हरलाडीह में सहायक अध्यापक थे और दो साल पहले चास स्थित पोखन्ना स्कूल में सरकारी शिक्षक के रूप में पदस्थापित हुए थे। वे चास में ही शांति निकेतन गली के एक किराए के कमरे में रहते थे।

दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद शुक्रवार को वे चास लौटे थे। उसी रात उनका शव कमरे में साढ़े चार फीट ऊँचाई पर एक पतली रस्सी से लटकता पाया गया। परिजनों का कहना है कि यह दृश्य आत्महत्या जैसा नहीं लग रहा था।

जांच नहीं बढ़ने से परेशान है परिवार

मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ी है। परिजनों का कहना है कि राजेश राम स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। उनका न तो किसी से कोई विवाद था और न ही कोई तनाव। परिवार ने एसपी से निष्पक्ष और तकनीकी जांच की मांग की है, ताकि इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठ सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top