

चार सदस्यों की सदस्यता रद करने का निर्णय
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):

बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की बैठक को बुधवार को कॉलेज प्रांगण में समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कॉलेज विकास समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए मार्च 2022 से अब तक समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार सदस्यों की सदस्यता रद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति की पांच बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों को भी कारणपृक्षा नोटिस जारी करने पर सहमती बनी। बैठक में सदस्यों का बकाया सदस्यता शुल्क अगले सितंबर महीने तक हर हाल में जमा कर देने पर सहमति बनी।समिति द्वारा प्रकाशित होने वाले नूतन डहर पर भी चर्चा किया गया। आगामी 23 सितंबर को झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व सांसद विनोद बिहारी महतो की जयंती पर कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए ग ए। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गुरुचरण सिंह, सपन कुमार महतो, आशीष चटर्जी, काशीनाथ मंडल, प्राचार्य डॉ राकेश कुमार महतो, अकबर अली खान, अमीन चंद्र महतो, शक्ति पद महतो, काजी असीर अहमद आदि थे।
